Aloo Bhindi Masala आलू भिंडी मसाला रेसिपी आव्यशक सामग्री
- 400 ग्राम – भिंडी
- 2 – आलू
- 1 – प्याज
- 1 – टमाटर
- 4 – हरी मिर्च
- 1 छोटा पीस अदरक
- नमक स्वाद अनुसार
- तेल आव्यशकता अनुसार
आलू भिंडी मसाला रेसिपी बनाने की विधि Aloo Bhindi Masala Recipe in Hindi
- सबसे पहले आलू और भिंडी को धो कर सूखा ले और काट ले.
- अब एक कड़ाई में तेल डाल कर गरम करे.
- अब इसमें प्याज डालें और हल्का ब्राउन होने तक पकाये.
- अब इसमें बारीक कटा हुआ टमाटर डालें.
- अब इसमें नमक, मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और गरम मसाला डालें और धीमी आंच पे पकाये.
- अब इसमें भिंडी और आलू डालें और 20 मिंट तक ढक कर पकाये.
- लीजिये गरम गरम आलू भिंडी मसाला त्यार है.
Please follow and like us: