चीज़ मशरुम पकोरा एक पंजाबी डिश है जो खाने में बहुत क्रिस्पी होती है. ये एक फ्राई फ़ूड है. इसमें मूल रूप से Paneer Recipes List पनीर और Mushroom Recipes मशरूम का प्रयोग किया जाता है. पनीर मशरुम पकोरा बनाना बेहद ही आसान है. चलो सीखे चीज़ मशरुम कैसे बनाते है
Cheese Mushroom Pakora Recipe चीज़ मशरुम पकोड़ा रेसिपी सामग्री
- 100 ग्राम – मशरुम
- 50 ग्राम – चीज़ पनीर
- 1 कप – बेसन
- 4 – हरी मिर्च बारीक कटी हुयी
- नमक स्वाद अनुसार
- तेल आव्यशकता अनुसार
- 1 स्पून – चाट मसाला पाउडर
चीज़ मशरुम पकोड़ा रेसिपी बनाने की विधि How to make cheese mushroom pakora recipe
- सबसे पहले पनीर को हाथो से मैश कर लीजिये. अब इसमें हरी मिर्च और नमक डालें और अछि तरह से मिक्स कीजिये.
- अब एक कप में बेसन और पानी डालें और अछि तरह से मिक्स कीजिये.
- अब मशरुम को बीच में से खाली या खोकला कर दे अब इसमें पनीर का मिक्सचर भरे.
- अब इसे बेसन में डिबो ले और अछि तरह से मिक्स कीजिये.
- अब एक कड़ाई में तेल गरम करे और इसमें बेसन वाले मशरुम फ्राई कीजिये.
- लीजिये गरमा गरम चीज़ मशरुम पकोड़ा त्यार है.
- इसे चटनी के साथ सर्वे करे.
Please follow and like us:
Summary

Recipe Name
Cheese Mushroom Pakora
Author Name
MasterChef
Published On
Total Time
Average Rating




