Palak Paneer Butter पालक पनीर बटर एक वेजीटेरियन डिश है जो मूल रूप से Paneer Recipes पनीर और पालक से बनती है इसे हम बटर के साथ ग्रेवी में बनायेंगे. बटर या माखन इस डिश के स्वाद में चार चाँद लगा देता है और इसे बटर नान Naan Recipes या Chapati Recipes चपाती के साथ खाने का स्वाद क्या बात है.
Also Read: Punjabi Recipes in Hindi
Palak Paneer Butter Recipe Ingredients पालक पनीर बटर रेसिपी सामरी
- 500 ग्राम – पालक का पेस्ट
- 250 ग्राम – पनीर
- 50 ग्राम – माखन (बटर)
- 6 – हरी मिर्च
- 1 टेबल स्पून – अदरक का पेस्ट
- 1 – प्याज
- 1 – टमाटर
- 1/2 स्पून- गरम मसाला पाउडर
- 1/2 स्पून- लाल मिर्च पाउडर
- 1/2 स्पून- धनिआ पाउडर
- 2 -तेज पत्ता
- 2 – बड़ी इलाइची
- नमक स्वाद अनुसार
पालक पनीर बटर रेसिपी बनाने की विधि How to make Palak Paneer Butter Recipe
- सबसे पहले एक कड़ाई में माखन डालें और धीमी आंच पे रखे.
- अब इसमें बारीक कटे प्याज, तेजपत्ता और इलाइची डालें और धीमी आंच पे पकाये.
- अब इसमें टमाटर का पेस्ट डालें और धीमी आंच पे पकाये.
- अब इसमें नमक और ऊपर लिखे हुए मसाले डालें और 5 मिंट तक पकने दे.
- अब इसमें पालक का पेस्ट डालें और पनीर के पीस डालें.
- अब इसे ढकन ढक कर 20 मिंट तक धीमी आंच पे पकाये.
- लीजिये गरम गरम पालक पनीर बटर त्यार है.
Please follow and like us:
Summary

Recipe Name
Palak Paneer Butter Recipe In Hindi
Author Name
MasterChef
Published On
Total Time
Average Rating




