Paneer Stuffed Mushroom Recipe in Hindi
Paneer Stuffed Mushroom Recipe पनीर स्टफ्ड मशरूम रेसिपी सामग्री
- 10 – मशरुम
- 50 ग्राम – पनीर
- 4 – हरी मिर्च बारीक कटी हुयी
- 1 टेबल स्पून – हरा धनिआ बारीक कटा हुआ
- तेल आव्यशकता अनुसार
- नमक स्वाद अनुसार
पनीर स्टफ्ड मशरूम रेसिपी बनाने की विधि Paneer Stuffed Mushroom Recipe
- सबसे पहले मशरुम को धो कर सूखा लीजिये. अब इसके अंदर चाकू से खड़ा बना ले.
- अब पनीर, हरी मिर्च और धनिआ को अछि तरह से बारीक कर ले.
- अब इसमें नमक, गरम मसाला पाउडर डालें और अछि तरह से मिक्स करे.
- अब इस मिक्सचर को मशरुम में भरे.
- अब एक कड़ाई में तेल गरम करे.
- अब इसमें मशरुम फ्राई कीजिये.
- लीजिये गरमा गरम पनीर स्टफ्ड मशरुम त्यार है.
Please follow and like us: